Pages

SSC CGL 2013 Tier 1 official Notification , Exam on 27-04-2014

संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा 2013 - पुनर्परीक्षा के सम्बन्ध में।
आवश्यक सूचना
विषय :-संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा 2013 - पुनर्परीक्षा के सम्बन्ध में।
आयोग द्वारा निर्णय लिया गया है कि संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा 2013 के जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा इलाहाबाद, पटना एवं लखनऊ परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 21.04.2013 एवं 19.05.2013 को सम्पन्न हुई थी, उनकी पुनर्परीक्षा दिनांक 27.04.2014(रविवार) को इलाहाबाद, पटना एवं वाराणसी में होगी। (लखनऊ परीक्षा केन्द्रों के अभ्यर्थियों की परीक्षा वाराणसी में होगी)
पुनर्परीक्षा केवल उन्हीं अभ्यर्थियों की होगी जो Tier-I परीक्षा में उपस्थित थे।
परीक्षा हेतु प्रवेश-पत्र शीघ्र ही भेजे जायेंगे।
For the official notice click here