• Online Test Series
  • Maths
  • BookList
  • English
  • GK
  • IBPS
  • Tricks
  • PracticePaper
  • PreviousYearPaper
  • Aptitude
  • Reasoning

SSC

  • Home
  • SSC CGL Test Series
  • UPSC Study Material Download
  • MCQ Practice
  • CSAT MAterial
  • Current Affair
Home → Current Affairs
Showing posts with label Current Affairs. Show all posts
Showing posts with label Current Affairs. Show all posts

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 10 जून से 15 जून 2019

22:51


•    भारत के जिस राज्य में पहली बार एक अस्पताल से दूसरे स्वास्थ्य केंद्र तक ड्रोन से ब्लड सैंपल पहुंचाने का सफलतापूर्वक ट्रायल किया गया- उत्तराखंड

•    हाल ही में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने जिस राज्य सरकार की नदी जोड़ो परियोजना पर पर्यावरणीय मंज़ूरी के अभाव का हवाला देते हुए रोक लगा दी है- आंध्र प्रदेश

•    वह राज्य सरकार जिसने अभिनेता-फिल्मकार-लेखक गिरीश कर्नाड के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक और एक दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है- कर्नाटक

•    हाल ही में जिस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व डीएमके नेता आर.वी. जानकीरमन का निधन हो गया- पुद्दुचेरी

•    कठुआ रेप-हत्या मामले में पठानकोट विशेष अदालत द्वारा जिसे रिहा किया गया है- विशाल जंगोत्रा

•    फ़ोर्ब्स द्वारा जारी सूची के अनुसार अमेरिका की सबसे अमीर 80 महिलाओं की सूची में भारतीय मूल की जिस महिला को 18वां स्थान प्राप्त हुआ है- जयश्री उलाल

•    हाल ही में निर्वाचन आयोग  द्वारा जिस राज्य के मुख्यमंत्री ‘कॉनराड के संगमा’ के नेतृत्व वाली नेशनल पीपुल्स पार्टी को एक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता प्रदान की गई है- मेघालय

•    भारत में वर्ष 2019 के अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम जिस स्थान पर होगा- रांची

•    जिस भारतीय इतिहासकार को अमेरिकन फिलोसोफिकल सोसाइटी का अंतर्राष्ट्रीय सदस्य चुना गया है- रोमिला थापर

•    हाल ही में जिस भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है- युवराज सिंह

•    विश्व महासागर दिवस विश्वभर में जिस दिन मनाया जाता है-08 जून

•    गृह मंत्रालय ने हाल ही में जिस राज्य के राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को आधार बनाकर अवैध रूप से निवास कर रहे विदेशी प्रवासियों की पहचान कर उन्हें देश से निकालने के लिये विशेष दिशा-निर्देश जारी किये हैं- असम

•    हाल ही में जिस देश की सरकार ने नकली दवाओं के उभरते बाज़ार पर अंकुश लगाने हेतु स्थानीय स्तर पर बेची जाने वाली सभी दवाओं पर बारकोडिंग को अनिवार्य करने की योजना बनाई है- भारत

•    प्रधानमंत्री का पदभार दोबारा संभालने के बाद नरेंद्र मोदी दो दिनों की यात्रा पर 8 और 9 जून को पहले मालदीव और उसके बाद जिस देश की यात्रा पर गये थे- श्रीलंका

•    हाल ही में जिस बॉलिवुड अभिनेता का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था- अमिताभ बच्चन

•    हाल ही में जिस खिलाड़ी को चोटिल होने के कारण वर्ल्ड कप की भारतीय टीम से बाहर किया गया है- शिखर धवन

•    भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार जो चक्रवाती तूफ़ान लगभग 95 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से गुजरात की ओर बढ़ रहा है- वायु

•    हाल ही में सेव द चिल्ड्रेन द्वारा जारी ‘एंड ऑफ़ चाइल्डहुड इंडेक्स’ में भारत की रैंकिंग है-113

•    जिसे हाल ही में 17वें लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है- वीरेंद्र कुमार

•    हाल ही में Tableau नामक कम्पनी का अधिग्रहण जिस कम्पनी द्वारा किया गया है- सेल्सफ़ोर्स

•    इसरो द्वारा जारी चंद्रयान-2 की तस्वीरों में लैंडर का नाम बताया गया है – विक्रम

•    अरुणाचल प्रदेश में जिस लापता विमान के मलबे को देखा गया है – AN-32

•    वह राज्य जिसने बुजुर्ग माता-पिता की सेवा नहीं करने पर जेल जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है - बिहार  

•    वर्ष 2019 में इस तारीख को गंगा दशहरा मनाया जा रहा है – 12 जून

•    विश्व का वह शहर जहां G-20 मंत्रिस्तरीय शिखर सम्मेलन का समापन हुआ है – टोक्यो

•    विश्व बैंक ने हाल ही में जारी वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में  2019-20 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर इतना रहने का अनुमान लगाया है – 7.5 प्रतिशत

•    डेनमार्क में हुए आम चुनावों में जिसे बहुमत से सत्ता प्राप्त हुई है – रेड ब्लॉक

•    भारतीय मूल के वह व्यक्ति जिन्हें इस साल के ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड के लिये चुना गया है – सुंदर पिचाई

•    वह राज्य जहां सदियों पुराना ग्रामीण त्योहार वलसा देवरालु मनाया जा रहा है - आन्ध्र प्रदेश

•    वर्ष 2019 को मनाये जा रहे विश्व बाल श्रम निषेध दिवस का विषय है - Children shouldn’t work in fields, but on dreams

•    मोदी सरकार द्वारा इन्हें हाल ही में चीफ व्हिप बनाया गया है – प्रहलाद जोशी

•    हाल ही में न्यू मक्सिको विश्वविद्यालय में जिस देश के वैज्ञानिक ने अल्ज़ाइमर के निवारण हेतु वैक्सीन के एक नए प्रसंस्करण की खोज की है- अमेरिका

•    हाल ही में जिस राज्य सरकार के मुताबिक मां-बाप के साथ दुर्व्यवहार करने पर अब बच्चों को जेल जाना पड़ेगा- बिहार

ोदी की अध्यक्षता में जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन की अवधि 3 जुलाई से और जितने महीने बढ़ाने को मंज़ूरी दे दी हैं-6

•    हाल ही में अमिताभ बच्चन ने जिस राज्य के करीब 2,100 किसानों का कर्ज़ चुका दिया है- बिहार

•    जिस नाम से स्पेस वॉर से निपटने हेतु एजेंसी बनाए जाने की घोषणा की गई है- DSRO

•    हाल ही में जिस राज्य में एन्सेफ़्लाइटिस अथवा दिमागी बुखार से 43 बच्चों की मौत हुई है- बिहार

•    फ़ोर्ब्स द्वारा जारी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली खिलाडियों की सूची में पहले स्थान पर हैं- लिओनेल मेसी

•    शिखर धवन को चोटिल होने के बाद वर्ल्ड कप 2019 में टीम से बाहर होना पड़ा, उनके स्थान पर जिस खिलाड़ी को टीम में जगह दी गई है- ऋषभ पंत

•    हाल ही में शोधकर्त्ताओं ने जिस राज्य में वर्षा पसंद करने वाली साँप की एक नई प्रजाति की खोज की है- मिज़ोरम

•    जिस दिन वर्ष 2019 का निर्जला एकादशी मनाया जा रहा है-13 जून

•    गुजरात के लोथल के प्राचीन भारतीय स्थल पर एक ‘राष्ट्रीय समुद्री विरासत संग्रहालय’ की स्थापना में भारत और जिस देश मिलकर काम करेंगे- पुर्तगाल

•    हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय और भारतीय वन्यजीव संस्थान के वैज्ञानिकों ने इंडोनेशिया और जिस देश के शोधकर्ताओं के साथ मिलकर असम में ‘धान मेंढक’ की एक नई प्रजाति की खोज की है- अमेरिका

•    विश्वभर में बाल श्रम निषेध दिवस जिस दिन आयोजित किया जाता है-12 जून

•    विश्व कप 2019 में भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच हाल ही में होने वाला मैच बगैर टॉस हुए ही बारिश के चलते रद्द हो गया जिसके बाद दोनों टीमों को जितने पॉइंट मिला है-1-1

•    केंद्रीय यातायात और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर उत्तर एवं दक्षिण सिरों को जोड़ने के लिए जितने नए पुल बनाए जायेंगे- दो

•    भारत की जिस अभिनेत्री को डैनी काये मानवाधिकार पुरस्कार के लिए चुना गया है- प्रियंका चोपड़ा

•    डीआरडीओ द्वारा हाल ही में Hypersonic Technology Demonstrator Vehicle का सफल परीक्षण किया गया. इसकी अधिकतम गति अपेक्षित की गई है- MACH 6

•    जिस छात्र ने वर्ष 2019 के JEE Advanced परीक्षा में टॉप किया है- कार्तिकेय गुप्ता

•    भारतीय नौसेना ने हाल ही में मेरीटाइम इनफार्मेशन शेयरिंग वर्कशॉप 2019 का आयोजन जिस स्थान पर किया- गुरुग्राम

•    प्रतिष्ठित फोर्ब्स मैगजीन की दुनिया की 2000 सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट में भारत की रिलायंस इंडस्ट्रीज को जो स्थान मिला है-71वां

Current Affairs Questions for Govt. Exams

23:32
Q1. BharatPe– India’s first Fintech start-up enabling payments for merchants through interoperable UPI QR codes, has announced its foray into merchant services with a new app. What is the full form of UPI?
भारतपे– अंतरप्रांतीय यूपीआई क्यूआर कोड के माध्यम से व्यापारियों के लिए भारत के पहले फिनटेक स्टार्ट-अप सक्षम भुगतान ने एक नए ऐप के साथ व्यापारी सेवाओं में अपनी घोषणा की है. UPI का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Universal Payments Interface
(b) Unified Payments Interface
(c) Unified Programme Interface
(d) Unified Payments Industrial

Q2. Inaugural issue of world’s first exclusive women’s cricket magazine ‘Criczone’ was released with Indian team vice-captain ____________________ featuring as the cover story.
विश्व की पहली अनन्य महिला क्रिकेट पत्रिका ’क्रिकज़ोन’ का उद्घाटन अंक भारतीय टीम के उप-कप्तान ____________________ की कवर स्टोरी के साथ जारी किया गया.
(a) Jhulan Goswami/ झूलन गोस्वामी
(b) Harmanpreet Kaur/ हरमनप्रीत कौर
(c) Jemimah Rodrigues/ जेमिमाह रॉड्रिक्स
(d) Smriti Mandhana/ स्मृति मंधाना

Q3. International Nurses Day is celebrated around the world on-
अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस दुनिया भर में ______ पर मनाया जाता है.
(a) 11th May/11 मई
(b) 10th May/10 मई
(c) 12th May/12 मई
(d) 13th May/13 मई

Q4. Who has been appointed as the next Ambassador of India to the State of Eritrea?
इरीट्रिया राज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) Subhash Chand/ सुभाष चंद
(b) Tijjani Bande / तिजजनि बंदे
(c) Jagjit Pavadia / जगजीत पवाडिया
(d) Bhushan Patil / भूषण पाटिल

Q5. United Nations General Assembly (UNGA) decided to hold its 5-day long 2020 high-level conference early June in-?
संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने जून के शुरू में ______ में अपने 5-दिवसीय 2020 उच्च स्तरीय सम्मेलन का आयोजन करने का फैसला किया?
(a) Dublin/ डबलिन
(b) Athens/ एथेंस
(c) Madrid/ मैड्रिड
(d) Lisbon/ लिस्बन

Q6. Who has been appointed as the new President of the United Nations General Assembly?
संयुक्त राष्ट्र महासभा के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) Mohammed Ishtayeh/ मोहम्मद इश्तियाह
(b) Soumeylou Boubeye Maiga / सौम्यलौ बाउबे माईगा
(c) Joseph Nanven Garba/ जोसेफ नानवेन गरबा
(d) Tijjani Mohammad Bande/ तिजजानी मोहम्मद बंदे

Q7. What is the theme for International Nurses Day 2019?
अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 2019 के लिए विषय क्या है?
(a) They also work with healthy people by providing preventative health
(b) Nurses Provide and Monitor Patient Care
(c) Give Emotional Support and Advice to Patients by Nurse
(d) Nurses– A Voice to Lead– Health for All

Q8. Global air passengers right expert Airhelp has released the list of world’s best airports recently. Which of the following Indian airport has been ranked the world’s eighth best airport?
वैश्विक हवाई यात्रियों के विशेषज्ञ एयरहेल्प ने हाल ही में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डों की सूची जारी की है. निम्नलिखित में से किस भारतीय हवाई अड्डे को दुनिया के आठवें सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का स्थान दिया गया है?
(a) Jay Prakash Narayan International Airport, Patna/ जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, पटना
(b) Chhatrapati Shivaji International Airport, Mumbai/ छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, मुंबई
(c) Rajiv Gandhi International airport, Hyderabad/ राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, हैदराबाद
(d) Indira Gandhi International Airport, New Delhi/ इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, नई दिल्ली

Q9. The 2019 Madrid Open (sponsored by Mutua) is a professional tennis tournament played on outdoor clay courts at the Park Manzanares in Madrid, Spain. It was the ____________ edition of the event.
2019 मैड्रिड ओपन (मटुआ द्वारा प्रायोजित) एक पेशेवर टेनिस टूर्नामेंट है जो मैड्रिड, स्पेन में पार्क मंज़ानारेस में आउटडोर क्ले कोर्ट पर खेला जाता है. यह घटना का ____________ संस्करण था
(a) 12th
(b) 18th
(c) 10th
(d) 19th

Q10. Mumbai Indians became IPL champions for the ___________________ time after defeating Chennai Super Kings by one run in a thrilling final in Hyderabad.
हैदराबाद में रोमांचक फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को एक रन से हराकर मुंबई इंडियंस ___________________ बार आईपीएल चैंपियन बन गया है.
(a) fourth/ चौथी
(b) third/ तीसरी
(c) fifth/ पांचवीं
(d) second/ दूसरी

Q11. Who has won the Madrid Open 2019 in Men’s singles?
पुरुष एकल में मैड्रिड ओपन 2019 किसने जीता है?
(a) Jean-Julien Rojer / जीन-जूलियन रोजर
(b) Novak Djokovic/ नोवाक जोकोविच
(c) Stefanos Tsitsipas / स्टेफानोस त्सिटिपास
(d) Roger Federar/ रोजर फ़ेडरर

Q12. Mahendra Singh Dhoni became the most successful wicket-keeper in the history of IPL by taking his dismissals tally to______________, surpassing his India teammate Dinesh Karthik.
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल विकेटकीपर बने, जिन्होंने अपनी टीम इंडिया के साथी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को पछाड़ते हुए ______________ को आउट किया.
(a) 126
(b) 118
(c) 110
(d) 132

Q13. Kiki Bertens won the Madrid Open 2019 in Women’s singles. She belongs to which country?
किकी बर्टेंस ने महिला एकल में मैड्रिड ओपन 2019 जीता. वह किस देश की है?
(a) Netherlands/ नीदरलैंड
(b) Serbia/ सर्बिया
(c) Romania/ रोमानिया
(d) Argentina/ अर्जेंटीना

Q14. Global air passengers right expert Airhelp has released the list of world’s best airports recently. Which of the following airport has been ranked the world’s best airport?
वैश्विक हवाई यात्रियों के विशेषज्ञ एयरहेल्प ने हाल ही में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डों की सूची जारी की है. निम्नलिखित में से किस हवाई अड्डे को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का स्थान दिया गया है?
(a) New York International airport/ न्यूयॉर्क अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(b) Athens International Airport/ एथेंस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(c) Tokyo International Airport/ टोक्यो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(d) Qatar’s Hamad International Airport/ कतर का हमद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

Q15. Recently, India and the _____________________________ agreed to increase their collaboration in the fields of Indo-Pacific cooperation, climate change, disaster resilience, development in third world countries amongst other areas.
हाल ही में, भारत और _____________________________ भारत-प्रशांत सहयोग, जलवायु परिवर्तन, आपदा लचीलापन, अन्य क्षेत्रों में तीसरी दुनिया के देशों में विकास में अपने सहयोग को बढ़ाने पर सहमत हुए हैं.
(a) USA/ अमेरीका
(b) Spain/ स्पेन
(c) UK/ यूके
(d) Germany/ जर्मनी













 SOLUTIONS

1.B
2.D
3.C
4.A
5.D
6.D
7.D
8.C
9.B
10.A
11.B
12.D
13.A
14.D
15.C

Current Affairs Questions for Govt. Exams

04:47
Q1. Valery Bykovsky passed away at the age of 84 years. He was a_____________.
वालेरी ब्यकोवस्की का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे एक_____________ थे।
(a) Russian cosmonaut
(b) American cosmonaut
(c) CIA Agent
(d) Russian Spy

Q2. Who among the following will be awarded the prestigious Bodley Medal, the highest honor granted by the University of Oxford’s world-famous Bodleian Libraries?
निम्नलिखित में से किसे प्रतिष्ठित बोडले मेडल से सम्मानित किया जाएगा, जो ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विश्व प्रसिद्ध बोडलियन लाइब्रेरी द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है।
(a) Arun Jaitley
(b) Raghuram Rajan
(c) Geoffrey Hinton
(d) Amartya Sen

Q3. Who among the following has/have been honored with the Turing Award?
निम्नलिखित में से किसे ट्यूरिंग अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
(a) Geoffrey Hinton
(b) Yann LeCun
(c) Yoshua Bengio
(d) All (a), (b) and (c)

Q4. Name the first Indian port operator that has recorded cargo movement of more than 200 million metric tonnes (MMT) at nine ports along the east and west coasts.
पहले भारतीय पोर्ट ऑपरेटर का नाम बताइए जिसने पूर्वी और पश्चिमी तटों के नौ बंदरगाहों पर 200 मिलियन मीट्रिक टन (MMT) से अधिक की कार्गो आवाजाही दर्ज की है।
(a) Mody Ports
(b) Adani Ports
(c) Tata Ports
(d) Birla Ports

Q5. Who among the following is the author of the book “Indian Fiscal Federalism”?
निम्नलिखित में से कौन “इंडियन फिस्कल फेड़ेरेलिस्म” पुस्तक के लेखक है?
(a) P. Chidambaram
(b) Amartya Sen
(c) Raghuram Rajan
(d) Y. V. Reddy

Q6. Which of the following organisation has unanimously passed the first-ever resolution ordering members to enforce laws against terror financing?
निम्नलिखित में से किस संगठन ने सर्वसम्मति पहली बार सदस्यों को आतंकी वित्तपोषण के विरुद्ध कानून लागू करने का आदेश दिया है?
(a) OPEC
(b) IMF
(c) UNSC
(d) BRICS

Q7. State-owned lender Punjab National Bank (PNB) had sold stake in its housing finance arm, PNB Housing Finance (PNBHF) to General Atlantic Group and Varde Partners for___________.
राज्य के स्वामित्व वाले ऋणदाता पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपनी आवास वित्त शाखा, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (पीएनबीएचएफ) में जनरल अटलांटिक ग्रुप और वर्डे पार्टनर्स के लिए ___________ की हिस्सेदारी बेच दी थी।
(a) Rs 1,375 crore
(b) Rs 2,565 crore
(c) Rs 1,000 crore
(d) Rs 1,851 crore

Q8. Name the Himachal Pradesh village that has become the highest polling station in the world.
हिमाचल प्रदेश के उस गांव का नाम बताइए, जो दुनिया का सबसे ऊँचा मतदान केंद्र बन गया है।
(a) Thalan
(b) Tashigang
(c) Mangalpur
(d) Tilothgang

Q9. Who among the following will now serve as the Ethics Officer of the Indian cricket board on an ad-hoc basis?
निम्नलिखित में से कौन अब एक तदर्थ आधार पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एथिक्स अधिकारी के रूप में कार्यभार संभालेंगे?
(a) D K Jain
(b) A K Goel
(c) Amitabh Kant
(d) Naresh Goel

Q10. The Finance Ministry has decided to infuse _____ into state-owned Bank of Baroda (BoB) ahead of the merger of two other public sector lenders Dena Bank and Vijaya Bank with BoB.
वित्त मंत्रालय ने बीओबी के साथ सार्वजनिक क्षेत्र के दो अन्य बैंकों देना बैंक और विजया बैंक के विलय से पहले राज्य के स्वामित्व वाले बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) में _______ रु. निवेश करने निर्णय लिया है।
(a) Rs 3,372 crore
(b) Rs 1,862 crore
(c) Rs 5,042 crore
(d) Rs 7,632 crore













SOLUTIONS

1.A
2.D
3.D
4.B
5.D
6.C
7.D
8.B
9.A
10.C

Current Affairs Questions for Govt. Exams

02:01
Q1. The Cabinet Committee on Economic Affairs has approved launch of Kisan Urja Suraksha evam Utthaan Mahabhiyan (KUSUM Yojana). The total central financial support provided under the scheme would be Rs. _________.
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने किसान उर्जा सुरक्षा उत्थान महाभियान (कुसुम योजना) शुरू करने को मंजूरी दी है। योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली कुल केंद्रीय वित्तीय सहायता _________ रु. होगी।
(a) 34,422 crore/ करोड़
(b) 37,722 crore/ करोड़
(c) 39,452 crore/ करोड़
(d) 29,312 crore/ करोड़

Q2. With which of the following country, India signed MOU on combating Transnational Crime and developing Police Cooperation?
निम्नलिखित में से किस देश के साथ, भारत ने अंतर्राष्ट्रीय अपराध से लड़ने और पुलिस सहयोग विकसित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) South Korea/ दक्षिण कोरिया
(b) Nepal/ नेपाल
(c) South Africa/ दक्षिण अफ्रीका
(d) Norway/ नॉर्वे

Q3. Which state Police has inducted India’s first humanoid robot officer?
किस राज्य की पुलिस ने भारत के पहले मानवीय रोबोट अधिकारी को शामिल किया है?
(a) Uttar Pradesh/ उत्तर प्रदेश
(b) Delhi/ दिल्ली
(c) Goa/ गोवा
(d) Kerala/ केरल

Q4. Operation Digital Board was launched by Human Resource Development (HRD) Ministry to provide better digital education in school with the help of digital facilities for teaching by the year __________?
मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्रालय द्वारा वर्ष __________ तक शिक्षण के लिए डिजिटल सुविधाओं की मदद से स्कूल में बेहतर डिजिटल शिक्षा प्रदान करने के लिए ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड आरम्भ किया गया था?
(a) 2025
(b) 2030
(c) 2022
(d) 2020

Q5. The Employees’ Provident Fund Organisation (EPFO) recently hiked the interest rate on employees’ provident fund for the fiscal year 2018-19 from 8.55 to ______
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने हाल ही में वित्त वर्ष 2018-19 के लिए कर्मचारियों की भविष्य निधि पर ब्याज दर में 8.55 से ______ तक वृद्धि की है।
(a) 8.65 %
(b) 9.55 %
(c) 9.00 %
(d) 8.80 %

Q6. Who among the following has been appointed as the first ombudsman for the cricket body BCCI under its new Constitution approved by the court?
निम्नलिखित में से किसे न्यायालय द्वारा अनुमोदित अपने नए संविधान के तहत क्रिकेट निकाय BCCI के लिए पहला लोकपाल नियुक्त किया गया है?
(a) TS Thakur / टीएस ठाकुर
(b) DK Jain/ डीके जैन
(c) Arun Kumar Mishra/ अरुण कुमार मिश्रा
(d) Adarsh Kumar Goel / आदर्श कुमार गोयल

Q7. Who among the following has been selected as the president of the Foundation Board for Better Boxing of AIBA (International Boxing Association)?
निम्नलिखित में से किसे एआईबीए (इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन) की बेहतर बॉक्सिंग के लिए फाउंडेशन बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?
(a) Vijay Pratap Singh/ विजय प्रताप सिंह
(b) Sunil Mehta/ सुनील मेहता
(c) Sunil Arora/ सुनील अरोड़ा
(d) Ajay Singh/ अजय सिंह

Q8. Dr. Rajiv Kumar, Vice Chairman, NITI Aayog, inaugurated a conference on _________ with the Foundation for Economic Growth and Welfare (EGROW Foundation).
नीति आयोग के वाइस चेयरमैन डॉ. राजीव कुमार ने फाउंडेशन फॉर इकोनॉमिक ग्रोथ एंड वेलफेयर (EGROW Foundation) के साथ _________ पर एक सम्मेलन का उद्घाटन किया।
(a) Past and present of Indian Banking/ भारतीय बैंकिंग का भूत और वर्तमान
(b) The Future of Young Bankers/ युवा बैंकर्स का भविष्य
(c) The Future of Indian Banking/ भारतीय बैंकिंग का भविष्य
(d) Indian Banking and Young Bankers/ भारतीय बैंकिंग और युवा बैंकर्स

Q9. Name the news agency which unveiled the world’s first female AI news anchor.
उस समाचार एजेंसी का नाम बताइए जिसने दुनिया की पहली महिला एआई न्यूज़ एंकर का अनावरण किया।
(a) Xin Xin Hua
(b) Chang Suu
(c) WION
(d) Xinhua

Q10. What is the name of world’s first female AI news anchor unveiled in China?
दुनिया की पहली महिला एआई न्यूज़ एंकर का चीन में अनावरण किया गया, इसका नाम क्या है?
(a) Min Xi Xin
(b) Xi Xin Hua
(c) Xin Min Omang
(d) Xin Xiaomeng

Q11. A __________ of bramble cay melomys species lived on a tiny island off northern Australia becomes the world’s first mammal to have become extinct due to “human-induced climate change”.
उत्तरी ऑस्ट्रेलिया से दूर एक छोटे से द्वीप पर रहने वाले ब्रम्बल कै मेलोमाइस प्रजातियों का एक __________ दुनिया का पहला स्तनपायी है, जो “मानव-प्रेरित जलवायु परिवर्तन” के कारण विलुप्त हो गया है।
(a) small black rabbit/ छोटा काला खरगोश
(b) small brown rat/ छोटा भूरा चूहा
(c) big red rabbit/ विशाल लाल खरगोश
(d) small red rat/ छोटा लाल चूहा

Q12. India and Sri Lanka signed an MoU to establish a business center for ICT incubators in Jaffna (a city in Sri Lanka) through the grant of ______ Sri Lankan rupees from India.
भारत और श्रीलंका ने भारत से ______ श्रीलंकाई रुपये के अनुदान के माध्यम से जाफना (श्रीलंका में एक शहर) में आईसीटी इन्क्यूबेटरों के लिए एक व्यापार केंद्र स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
(a) 30 crore/ करोड़
(b) 25 crore/ करोड़
(c) 35 crore/ करोड़
(d) 50 crore/ करोड़

Q13. The CCEA, chaired by PM Narendra Modi approved the launch of KUSUM Yojana with the objective of providing _______________.
पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सीसीईए ने _______________ प्रदान करने के उद्देश्य से कुसुम योजना शुरू करने को मंजूरी दी।
(a) land and financial security to farmers/ किसानों को भूमि और वित्तीय सुरक्षा
(b) financial and power security to farmers/ किसानों को वित्तीय और बिजली सुरक्षा
(c) water and power security to farmers/ किसानों को पानी और बिजली की सुरक्षा
(d) financial and water security to farmers/ किसानों को वित्तीय और पानी की सुरक्षा

Q14. India and _________ signed an MoU for releasing a joint stamp commemorating the legendary Princess Suriratna (Queen Hur Hwang-ok), a legendary Princess of Ayodhya.
भारत और _________ ने अयोध्या की एक पौराणिक राजकुमारी सुरीरत्ना (क्वीन हूर ह्वांग-ओके) की स्मृति में एक संयुक्त डाक टिकट जारी करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
(a) South Korea/ दक्षिण कोरिया
(b) Sri Lanka/ श्रीलंका
(c) Vietnam/ वियतनाम
(d) China/ चीन

Q15. India signed an MoU on Start-up Cooperation to promote collaboration among Start-ups and to set up of a _________ in India.
भारत ने स्टार्ट-अप के बीच सहयोग को बढ़ावा देने और भारत में एक _________ स्थापित करने के लिए स्टार्ट-अप सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
(a) UK Start-up Centre/ यूके स्टार्ट-अप सेंटर
(b) Nepal Start-up Centre/ नेपाल स्टार्टअप सेंटर
(c) Sri Lanka Start-up Centre/ श्रीलंका स्टार्टअप सेंटर
(d) Korea Start-up Centre/ कोरिया स्टार्टअप सेंटर












SOLUTIONS

1.A
2.A
3.D
4.C
5.A
6.B
7.D
8.C
9.D
10.D
11.B
12.B
13.D
14.A
15.D

Important Current Affairs Questions for Govt. Exam 2018-19

01:38
Q1. Which of the following player hammered the fastest fifty for India in Women’s T20Is?
निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी ने महिला टी 20 में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाया?
(a) Mithali Raj/ मिताली राज
(b) Smriti Mandhana/ स्मृति मंधाना
(c) Poonam Raut/ पूनम राउत
(d) Latika Kumari/ लतिका कुमारी

Q2. Who among the following has been honored with the ‘Freedom of the City Of London’ by the city of London Corporation?
निम्नलिखित में से किसे लंदन कॉर्पोरेशन के शहर द्वारा ‘फ्रीडम ऑफ़ द सिटी ऑफ़ लंदन’ से सम्मानित किया गया है?
(a) Shobna Gulati/ शोभना गुलाटी
(b) Gurinder Chadha/ गुरिंदर चड्ढा
(c) Sarita Choudhury/ सरिता चौधरी
(d) Sanjiv Chadha/ संजीव चड्ढा

Q3. Indian Banking Association has issued advisory requesting banks to waive off the processing, documentation, inspection and all other service charges for Kisan Credit Card and crop loans up to INR ______.
इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन ने बैंकों को प्रोसेसिंग, डॉक्यूमेंटेशन, इंस्पेक्शन और अन्य सभी को छूट देने के लिए एडवाइजरी जारी की है किसान क्रेडिट कार्ड और फसल ऋण के लिए सेवा शुल्क ______ तक है।
(a) 1 lakh/ लाख
(b) 2 lakh/ लाख
(c) 3 lakh/ लाख
(d) 5 lakh/ लाख

Q4. As per the government data, the national sanitation coverage is now _______ compared to 39% in 2014.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2014 में 39% की तुलना में राष्ट्रीय स्वच्छता कवरेज अब _______ है।
(a) 78%
(b) 92%
(c) 84%
(d) 98%

Q5. 2019 Asia LPG summit was organised at _______.
वर्ष 2019 एशिया एलपीजी शिखर सम्मेलन _______ में आयोजित किया गया था।
(a) Vienna/ वियना
(b) New Delhi / नई दिल्ली
(c) Sochi/ सोची
(d) Ranchi/ रांची

Q6. Which of the following country signed an accord to join NATO to become the 30th member of the US-led alliance?
निम्नलिखित में से किस देश ने अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन के 30 वें सदस्य बनने के लिए नाटो में शामिल होने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(a) Romania/ रोमानिया
(b) Cameroon/ कैमरून
(c) Montenegro/ मोंटेनेग्रो
(d) Macedonia / मैसिडोनिया

Q7. India and __________have joined hands for cooperation on Water and Waste Management.
भारत और __________ ने जल और अपशिष्ट प्रबंधन पर सहयोग के लिए हाथ मिलाया।
(a) Turkey/ टर्की
(b) Poland/ पोलैंड
(c) Bulgaria/ बुल्गारिया
(d) Germany / जर्मनी

Q8. Which of the following state has set up a committee to review various schemes being implemented for the welfare of tribals in the state?
निम्नलिखित में से किस राज्य ने राज्य में आदिवासियों के कल्याण के लिए लागू की जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया है?
(a) Uttarakhand / उत्तराखंड
(b) Karnataka/ कर्नाटक
(c) Maharashtra / महाराष्ट्र
(d) Madhya Pradesh/ मध्य प्रदेश

Q9. Shobha Koser won Sangeet Natak Akademi Awards 2017. She is a noted _________-.
शोभा कोसर ने संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार 2017 जीता। वह एक प्रतिष्ठित _________ हैं।
(a) flute player/ बांसुरी वादक
(b) Kathak dancer/ कथक नर्तक
(c) Sattriya dancer/ सत्रीया नृत्य
(d) Veena player/ वीणा वादक

Q10. The Reserve Bank of India has slapped a ________ penalty on Syndicate Bank and ______ on Axis Bank for violating norms.
भारतीय रिजर्व बैंक ने मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए सिंडीकेट बैंक पर ________ दंड और एक्सिस बैंक पर ______ का आरोप लगाया है।
(a) Rs1-crore, Rs20 lakh /1करोड़ रु., 20 लाख रु
(b) Rs20 lakh, Rs50 lakh/20 लाख रु., 50 लाख रु.
(c) Rs1-crore, Rs50 lakh/1करोड़ रु., 50 लाख रु
(d) Rs50 lakh, Rs1-crore/50 लाख रु., 1 करोड़ रु.

Q11. Ayushman Bharat Yojana or Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PM-JAY) App was launched on Google play store. Who is the CEO of PM-JAY?
आयुष्मान भारत योजना या प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया था। PM-JAY के सीइओ कौन हैं?
(a) Indu Bhushan / इंदु भूषण
(b) Indu Malhotra/ इंदु मल्होत्रा
(c) Induja Kumari/ इंदुजा कुमारी
(d) Bharat Bhushan / भरत भूषण

Q12. Which of the following payments bank has announced the launch of a sweep account facility in association with Suryoday Small Finance Bank (SSFB)?
निम्नलिखित में से किस भुगतान बैंक ने सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक (SSFB) के साथ मिलकर एक स्वीप खाता सुविधा शुरू करने की घोषणा की है?
(a) Airtel Payments Bank/ एयरटेल पेमेंट्स बैंक
(b) Paytm Payments Bank/ पेटीएम पेमेंट्स बैंक
(c) Fino Payments Bank/ फिनो पेमेंट्स बैंक
(d) EU Small Finance Bank/ ईयू स्मॉल फाइनेंस बैंक

Q13. Who among the following has been appointed as the new secretary of the Ministry of Civil Aviation?
निम्नलिखित में से किसे नागरिक उड्डयन मंत्रालय के नए सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) Kuldeep Singh Barola/ कुलदीप सिंह बरोला
(b) Pradeep Singh Kharola/ प्रदीप सिंह खारोला
(c) Prakash Kumar Badola/ प्रकाश कुमार बडोला
(d) Roshan Dixit/ रोशन दीक्षित

Q14. What is the policy repo rate after 6th Bi-Monthly Monetary Policy Committee meeting?
6 वीं द्वि-मासिक मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद पॉलिसी रेपो दर कितना है?
(a) 7.25%
(b) 6.75%
(c) 6.50%
(d) 6.25%

Q15. What is the marginal standing facility (MSF) rate after 6th Bi-Monthly Monetary Policy Committee meeting?
6 वीं द्वि-मासिक मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद सीमांत स्थायी सुविधा (MSF) दर कितनी है?
(a) 6.5%
(b) 7.25%
(c) 6.75%
(d) 6.25%













 SOLUTIONS

1.B
2.D
3.C
4.D
5.B
6.D
7.D
8.C
9.B
10.A
11.A
12.C
13.B
14.D
15.A

Important Current Affairs Questions for SSC Stenographer Exam 2018-19

03:25
Q1. Who among the following has been appointed as the Director General of NCC?
निम्नलिखित में से किसे NCC के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) Ronjoy Dutta/ रंजॉय दत्ता
(b) Rajveer Singh Arora/ राजवीर सिंह अरोड़ा
(c) Dilip Kumar Chopra/ दिलीप कुमार चोपड़ा
(d) Rajeev Chopra/ राजीव चोपड़ा
Q2. The Defence Acquisitions Council, DAC chaired by Defence Minister Nirmala Sitharaman approved indigenous construction of six submarines worth INR__________.
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद, DAC ने __________ भारतीय रु. मूल्य वाली छह पनडुब्बियों के स्वदेशी निर्माण को मंजूरी दी।
(a) 48,000 Cr/ करोड़
(b) 55,000 Cr/ करोड़
(c) 40,000 Cr / करोड़
(d) 43,000 Cr/ करोड़
Q3. Name the 3 banks which have been allowed to exit the PCA framework fully.
उन 3 बैंकों का नाम बताइए जिन्हें PCA ढांचे से पूरी तरह बाहर निकलने की अनुमति दी गई है।
(a) OBC, IOB and Dena bank/ ओबीसी, आईओबी और देना बैंक
(b) BoI, BoM, and OBC / बीओआई, बीओएम, और ओबीसी
(c) Canara bank, BoI and BoB/ कैनरा बैंक, बीओआई और बीओबी
(d) BoM, IOB, and BoI/ बीओएम, आईओबी और बीओआई
Q4. In December, the government had announced a capital infusion of Rs _________ for Bank of India.
दिसंबर में, सरकार ने बैंक ऑफ इंडिया के लिए _________ रुपये की पूंजी की घोषणा की थी।
(a) 4,500 crore/ करोड़ रु
(b) 18,000 crore/ करोड़ रु
(c) 37,500 crore/ करोड़ रु
(d) 10,000 crore/ करोड़ रु
Q5. What is India’s unemployment rate in 2017-18, as per the National Sample Survey Office’s (NSSO’s) periodic labor force survey (PLFS)?
राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (NSSO) के आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) के अनुसार, 2017-18 में भारत की बेरोजगारी दर क्या है?
(a) 7.3%
(b) 6.1%
(c) 6.9%
(d) 3.3%
Q6. Which of the following bank has launched ‘Kisan Suvidha loan’ for small and marginal farmers?
निम्नलिखित में से किस बैंक ने छोटे और सीमांत किसानों के लिए ‘किसान सुविधा ऋण’शुरू किया है?
(a) Equitas Small Finance Bank/ इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
(b) Ujjivan Small Finance Bank/ उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
(c) Utkarsh Small Finance Bank/ उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक
(d) Disha Small Finance Bank/ दिशा स्मॉल फाइनेंस बैंक
Q7. By which of the following firm, NightStay, a last-minute hotel booking app, has been recently acquired?
निम्नलिखित में से किस फर्म द्वारा हाल ही में, नाइटस्टे, ए लास्ट-मिनट होटल बुकिंग ऐप, शुरू किया गया है?
(a) Paytm/ पेटिएम
(b) OYO/ ओयो
(c) Make My Trip/ मेक माय ट्रिप
(d) Trivago/ त्रिवागो

Q8. What amount has been allocated to Railways for FY20 as per interim budget 2019. 
अंतरिम बजट 2019 के अनुसार FY20 के लिए रेलवे को कितनी राशि आवंटित की गई है।
(a) Rs 61,687 crore/ करोड़ रु
(b) Rs 69,507 crore/ करोड़ रु
(c) Rs 74,583 crore/ करोड़ रु
(d) Rs 64,587 crore/ करोड़ रु
Q9. Which state government approved a rural development scheme, Smart Village Campaign, worth Rs 384.40 crore to supplement the ongoing works to build village infrastructure and provide essential amenities?
किस राज्य सरकार ने ग्रामीण बुनियादी ढांचा बनाने और आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए चल रहे कार्यों को पूरा करने के लिए 384.40 करोड़ रुपये की एक ग्रामीण विकास योजना, स्मार्ट ग्राम अभियान की मंजूरी दी?
(a) Maharashtra/ महाराष्ट्र
(b) Punjab/ पंजाब
(c) Karnataka/ कर्नाटक
(d) Goa/ गोवा

Q10. The United Nations has announced 2019 as the International Year of ______________.
संयुक्त राष्ट्र ने 2019 को ______________ अंतर्राष्ट्रीय वर्ष के रूप में घोषित किया है।
(a) Space Science/ स्पेस साइंस
(b) Pulses / दालें
(c) Periodic Table/ आवर्त सारणी
(d) Women Empowerment/ महिला सशक्तिकरण











 SOLUTIONS

1.D
2.C
3.B
4.D
5.B
6.B
7.A
8.D
9.B
10.C

Important Current Affairs Questions for Railway Exam 2018

01:29
Q1. The National Youth Day is celebrated across the country on ___________.
ष्ट्रीय युवा दिवस पूरे देश में ___________ को मनाया जाता है।
(a) 13th January
(b) 16th January
(c) 12th January
(d) 18th January

Q2. External Affairs Minister Sushma Swaraj embarked recently on a two-day visit to Uzbekistan. What is the capital city of Uzbekistan?
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने हाल ही में उज्बेकिस्तान की दो दिवसीय यात्रा शुरू की। उज्बेकिस्तान की राजधानी शहर क्या है?
(a) Abu Dhabi
(b) Muscat
(c) Bishkek
(d) Tashkent

Q3. ISRO Chairman Dr. K Sivan has announced that the organization is well prepared to meet the targets of launching Gaganyaan manned mission to outer space by _____________.
इसरो के अध्यक्ष डॉ. के सिवन ने घोषणा की है कि संगठन _____________ द्वारा बाहरी अंतरिक्ष में गगनयान मानव मिशन शुरू करने के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
(a) December 2024
(b) December 2023
(c) December 2022
(d) December 2021

Q4. The 32nd Meeting of GST Council was concluded in New Delhi.  The Council has decided to increase the GST registration threshold limit to ____________ from 20 lakh rupees.
जीएसटी परिषद की 32वीं बैठक नई दिल्ली में संपन्न हुई। परिषद ने जीएसटी पंजीकरण सीमा को 20 लाख रुपये से बढ़ाकर____________  करने का निर्णय लिया है।
(a) 40 lakh rupees
(b) 35 lakh rupees
(c) 38 lakh rupees
(d) 45 lakh rupees

Q5. An agreement for which of the following dam project was signed in New Delhi among the States of Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh, Delhi, Rajasthan and Uttarakhand?
उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और उत्तराखंड राज्यों के बीच निम्नलिखित में से किस बांध परियोजना के लिए नई दिल्ली में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए?
(a) Dhauliganga Dam Multipurpose Project/ धौलीगंगा बहुउद्देशीय बांध परियोजना
(b) Chamera Hydro-Electric Dam Project/ चमेरा जल-विद्युत बांध परियोजना
(c) Renukaji Dam Multipurpose Project / रेणुकाजी बहुउद्देशीय बांध परियोजना
(d) Bhadra Reservoir Multipurpose Project/ भद्र जलाशय बहुउद्देशीय परियोजना

Q6. Union Minister for Commerce & Industry and Civil Aviation, Suresh Prabhu, chaired the 4th meeting of the Council for Trade Development and Promotion (CTDP) in ___________.
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग और नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने ________ में व्यापार विकास और संवर्धन परिषद (CTDP) की 4वीं बैठक की अध्यक्षता की।
(a) Chennai
(b) Kochin
(c) Bengaluru
(d) New Delhi

Q7. Name the Industrialist who was recently conferred the ICSIs Lifetime Achievement Award for ‘Translating Excellence in Corporate Governance into Reality’.
उस उद्योगपति का नाम बताइए जिसे हाल ही में कॉर्पोरेट गवर्नेंस को वास्तविकता में बदलने की उत्कृष्टता ’के लिए ICSI का लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
(a) Anil Ambani
(b) Mukesh Ambani
(c) Adi Godrej
(d) Laxmi Mittal

Q8. Taiwan President Tsai Ing-wen has appointed ___________ as Prime Minister of Taiwan.
ताइवान के राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने ___________ को ताइवान के प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्त किया है।
(a) Ma Ying-jeou
(b) Hu Weide
(c) Yan Huiqing
(d) Su Tseng-chang

Q9. Cricketer Albie Morkel announced his retirement from all forms of cricket. He played for wich of the following country?
क्रिकेटर एल्बी मोर्कल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की। वह निम्नलिखित में से किस देश के लिए खेलते हैं?
(a) Australia
(b) New Zealand
(c) England
(d) South Africa

Q10. In which of the following year, Council for Trade Development and Promotion (CTDP) was constituted?
निम्नलिखित में से किस वर्ष में, व्यापार विकास और संवर्धन परिषद (CTDP) का गठन किया गया था?
(a) 2017
(b) 2016
(c) 2013
(d) 2015











SOLUTIONS

1.C
2.D
3.D
4.A
5.C
6.D
7.C
8.D
9.D
10.D

Important Current Affairs Questions for SSC & Railway Exam 2018

01:30
Q1. Indian firm India Ports Global Limited has taken over the operations of an Iranian port. What is the name of the port?
. Indian firm India Ports Global Limited has formally taken over the operation of an Iranian port. What is the name of the port?
(a) Shaheed Behesti port / Shaheed Great Ports
(b) Bandar Mahshahr port/ बंदर महशर बंदरगाह
(c) Shaheed Samarinda port/ शहीद समरिन्दा बंदरगाह
(d) Port of Ashdod/ एशडोड का बंदरगाह

Q2. The Reserve Bank of India will soon introduce Rs 20 notes with additional features. It will bear the signature of ________.
भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही अतिरिक्त सुविधाओं के साथ 20 रुपये के नोट पेश करेगा। यह ________ के हस्ताक्षर को वहन करेगा।
(a) RBI Deputy Governor/ आरबीआई के डिप्टी गवर्नर
(b) Finance Secretary/) वित्त सचिव
(c) Finance Minister/ वित्त मंत्री
(d) RBI Governor/ आरबीआई गवर्नर

Q3. ‘Atal Ayushman Uttarakhand Yojana’ has been launched in Uttarakhand. How many households will be benefited under the scheme?
'अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना' उत्तराखंड में शुरू की गई है। योजना के तहत कितने घरों को लाभान्वित किया जाएगा?
(a) 11 lakh/ लाख
(b) 23 lakh / लाख
(c) 49 lakh/ लाख
(d) 29 lakh/ लाख

Q4. Padma Shri awardee Sulagitti Narasamma passed away in Bengaluru. She was a well-known ________.
पद्म श्री अवार्डी सुलगिति नरसम्मा का बेंगलुरु में निधन हो गया। वे एक प्रसिद्ध ________ थी।
(a) Sports person/ खिलाडी
(b) Classical Singer/ शास्त्रीय गायक
(c) Dancer/ नर्तक
(d) Social worker/ सामाजिक कार्यकर्ता

Q5. Paddy Ashdown has died aged 77 after a short illness. He was a well-known _________.
एक छोटी बीमारी के बाद पेद्दी  आशडान का 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह एक प्रसिद्ध _________ थे।
(a) Comedian/ कॉमेडियन
(b) Politician / राजनीतिज्ञ
(c) Quiz Master/ क्विज़ मास्टर
(d) Environmentalist/ पर्यावरणविद

Q6. The first meeting of the Follow-up Committee for implementation of the Trilateral Chabahar Agreement between India, _________and Iran was held in the port city of Chabahar in Iran.
भारत, ________ और ईरान के बीच त्रिपक्षीय चाबहार समझौते के कार्यान्वयन के लिए अनुवर्ती समिति की पहली बैठक, ईरान के बंदरगाह शहर चाबहार में आयोजित की गई।
(a) Iraq/ इराक
(b) Turkmenistan/ तुर्कमेनिस्तान
(c) Bangladesh/ बांग्लादेश
(d) Afghanistan/ अफगानिस्तान

Q7. Union Home Minister Rajnath Singh released the list of best performing police stations. Which of the following police station topped the list?
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुलिस थानों की सूची जारी की। निम्नलिखित में से कौन सा पुलिस स्टेशन सूची में सबसे ऊपर है?
(a) Kalu, Bikaner / कालू, बीकानेर
(b) Campbell Bay, Andaman & Nicobar Islands/ कैम्पबेल बे, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
(c) Farakka, Murshidabad / फरक्का, मुर्शिदाबाद
(d) Thalan, Uttarkashi/ थलान, उत्तरकाशी

Q8. Who has been appointed as managing director and chief executive officer of the Corporation Bank?
कॉर्पोरेशन बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) Raman Chandra/ रमन चंद्रा
(b) Sanjay Mitra/ संजय मित्रा
(c) P.V. Bharathi/ पी.वी. भारती
(d) B. P. Pathak/ बी. पी. पाठक

Q9. Who among the following music composer has been Conferred with the Mohammed Rafi Award?
निम्नलिखित में से किस संगीतकार को मोहम्मद रफ़ी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) Sameer/ समीर
(b) Anu Malik/ अनु मलिक
(c) Laxmikant/ लक्ष्मीकांत
(d) Preetam/ प्रीतम

Q10. Good Governance Day is celebrated every year on _______.
सुशासन दिवस हर वर्ष _______ को मनाया जाता है।
(a) 23 December/ दिसंबर
(b) 25 December/ दिसंबर
(c) 22 December/ दिसंबर
(d) 30 December/ दिसंबर

Q11. The Samadhi of Bharat Ratna and Former Prime Minister Atal Behari Vajpayee was dedicated to the Nation. It is named as ______.
भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि राष्ट्र को समर्पित की गई। इसे ______ नाम दिया गया है।
(a) Adig Atal/ अडिग अटल
(b) Nirbhay Atal/ निर्भय अटल
(c) Ajar- Amar –Atal/ अजर- अमर-अतल
(d) Sadaiv Atal/ सदैव अटल

Q12. PM Narendra Modi inaugurated the Bogibeel bridge. It is built on _________.
पीएम नरेंद्र मोदी ने बोगीबील पुल का उद्घाटन किया। इसे _________ नदी पर बनाया गया है।
(a) Brahmaputra / ब्रह्मपुत्र
(b) Ganga/ गंगा
(c) Narmada/ नर्मदा
(d) Chandra/ चंद्रा

Q13. Who among the following singer has been Conferred with the Mohammed Rafi Award?
निम्नलिखित में से किस गायक को मोहम्मद रफ़ी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) Anuradha Podwal/ अनुराधा पोडवाल
(b) Sunidhi Chauhan/ सुनिधि चौहान
(c) Lata Mangeshkar/ लता मंगेशकर
(d) Usha Timothy/ उषा टिमोथी

Q14. Which of the following firm won 1st prize under the Swachch Bharat Grand Challenge, organized by DIPP, in sanitation sector?
निम्नलिखित में से किस फर्म ने स्वच्छता क्षेत्र में, डीआईपीपी द्वारा आयोजित, स्वच्छ भारत ग्रैंड चैलेंज के तहत प्रथम पुरस्कार जीता है?
(a) REVY Environmental Solutions Pvt Ltd/ आरईवीवाई एनवायर्नमेंटल सलूशन प्राइवेट लिमिटेड
(b) Altersoft Innovations India Private Limited/ अल्टरसॉफ्ट इनोवेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
(c) TATA Trust/ टाटा ट्रस्ट
(d) Infosys India Innovations / इंफोसिस इंडिया इनोवेशन

Q15. Which of the following firm won 1st prize under the Swachch Bharat Grand Challenge, organized by DIPP, in Water sector?
निम्नलिखित में से किस फर्म ने जल क्षेत्र में, डीआईपीपी द्वारा आयोजित, स्वच्छ भारत ग्रैंड चैलेंज के तहत प्रथम पुरस्कार जीता?
(a) Maclec technical project laboratory pvt. Ltd/ मैकलेक टेकनिक प्रोजेक्ट लेबोरेटरी प्रा. लिमिटेड
(b) Altersoft Innovations India Private Limited/ अल्टरसॉफ्ट इनोवेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
(c) Sanshodhan An E-Waste Exchange Private Limited/ संसोधन एन ई-वेस्ट एक्सचेंज प्राइवेट लिमिटेड
(d) REVY Environmental Solutions Pvt Ltd/ आरईवीवाई एनवायर्नमेंटल सलूशन प्राइवेट लिमिटेड












 SOLUTIONS

1.A
2.D
3.B
4.D
5.B
6.D
7.A
8.C
9.C
10.B
11.D
12.A
13.D
14.B
15.D

Important Current Affairs Questions for SSC Exam 2018

01:34
Q1. Union Minister of Steel, Chaudhary Birender Singh, unveiled the corporate sports policy for CPSEs under the Ministry of Steel. What does 'E' stands for in CPSE?
केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बिरेंदर सिंह ने इस्पात मंत्रालय के तहत सीपीएसई के लिए कॉर्पोरेट खेल नीति का अनावरण किया. CPSE में E का अर्थ क्या है?
(a) Extension
(b) Entrepreneur
(c) Export
(d) Enterprises

Q2. Name the Indian javelin thrower who became the first-ever Indian to win a gold medal at the Asian Games.
भारतीय जेवलिन थ्रोअर का नाम बताइए जो एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाला पहला भारतीय है?
(a) Rajesh Bind/ राजेश बिंद
(b) Neeraj Chopra/ नीरज चोपड़ा
(c) Devendra Jhajharia/ देवेंद्र झजरिया
(d) Kashinath Naik/ काशीनाथ नाइक

Q3. According to the Department of Industrial Policy and Promotion data, Foreign Direct Investment, FDI in India rose what percent to 12.8 billion dollars during the April to June quarter of this fiscal?
औद्योगिक नीति और संवर्धन डेटा विभाग के अनुसार, इस वित्त वर्ष की अप्रैल से जून तिमाही के दौरान विदेशी प्रत्यक्ष निवेश,FDI भारत में कितने से बढ़कर 12.8 अरब डॉलर हो गया है
(a) 20%
(b) 18%
(c) 23%
(d) 28%

Q4. World number three PV Sindhu lost to world number one Tai Tzu-ying in the women's singles final to bag India's first-ever silver medal in badminton at Asian Games. Tai Tzu-ying is from which country?
श्व रैंक तीन खिलाडी पीवी सिंधु ने एशियाई खेलों में बैडमिंटन में महिला एकल फाइनल में विश्व नंबर एक ताई त्सू-यिंग से हार कर में भारत के लिए पहला रजत पदक प्राप्त किया. ताई त्सू-यिंग किस देश से संबंधित है?
(a) China/ चीन
(b) Taiwan/ ताइवान
(c) Japan/ जापान
(d) Russia/ रूस

Q5. Union Water Resources Minister Nitin Gadkari signed an MoU with six states for the construction of the Lakhwar multi-purpose project in the upper Yamuna basin to deal with water crisis. Which of the following is not among those 6 states?
केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने पानी संकट से निपटने के लिए ऊपरी यमुना बेसिन में लखवार बहुउद्देश्यीय परियोजना के निर्माण के लिए छह राज्यों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. निम्नलिखित में से कौन सा उन 6 राज्यों में से एक नहीं है?
(a) Uttar Pradesh/ उत्तर प्रदेश
(b) Jharkhand/ झारखंड
(c) Rajasthan/ राजस्थान
(d) Uttarakhand/ उत्तराखंड

Q6. The G20 Digital Economy Ministerial Meeting was held recently in ____________.
G20 डिजिटल इकोनोमी मिनिस्ट्री मीटिंग हाल ही में कहाँ आयोजित की गई थी?
(a) USA/ अमेरिका
(b) France/ फ्रांस
(c) Russia/ रूस
(d) Argentina/ अर्जेंटीना

Q7. Name the bank that has recently announced that the Department of Financial Services report has rated it as number one state-owned bank in terms of digital transactions.
किस बैंक ने घोषणा की है कि वित्तीय सेवा विभाग विभाग की रिपोर्ट ने इसे डिजिटल लेनदेन के सन्दर्भ में राज्य के स्वामित्व वाले नंबर एक बैंक के रूप में रेट किया है?
(a) Allahabad Bank/ इलाहाबाद बैंक
(b) ICICI Bank/ आईसीआईसीआई बैंक
(c) Punjab National Bank/ पंजाब नेशनल बैंक
(d) SBI/ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

Q8. Which of the following bank has been named the world's best bank by Global Finance magazine, in a reflection of its ability to invest in digital innovation while still maintaining stable operations for its customers?
निम्नलिखित में से किस बैंक को ग्लोबल फाइनेंस मैगज़ीन द्वारा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बैंक के रूप में नामित किया गया है, यह डिजिटल नवाचार में निवेश करने की इसकी क्षमता के प्रतिबिंब में है, जबकि यह अभी भी अपने ग्राहकों के लिए स्थिर संचालन बनाए रखता है?
(a) DBS Bank/ DBS बैंक
(b) Standard Chartered/ स्टैंडर्ड चार्टर्ड
(c) HSBC/ होंगकोंग एंड शंघाई बैंकिंग कारपोरेशन (HSBC)
(d) Sberbank of Russia/ सबेरबैंक ऑफ़ रूस

Q9. As per the recent announcement, the 2019 Asian Youth and Junior Weightlifting Championships will be held in ______________.
हालिया घोषणा के अनुसार, 2019 एशियाई युवा और जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप ______________ में आयोजित की जाएगी.
(a) South Korea/ दक्षिण कोरिया
(b) China/ चीन
(c) Japan/ जापान
(d) North Korea/ उत्तर कोरिया

Q10. According to the Department of Industrial Policy and Promotion data, which of the following country was the largest source of FDI during April to June quarter with 6.52 billion dollars?
औद्योगिक नीति और संवर्धन डेटा विभाग के अनुसार अप्रैल से जून तिमाही के दौरान 6.52 अरब डॉलर के साथ कौन सादेश FDI का सबसे बड़ा स्रोत है?
(a) China/ चीन
(b) USA/ अमेरिका
(c) Australia/ ऑस्ट्रेलिया
(d) Singapore/ सिंगापुर

Q11. An MoU was signed between the National Skill Development Corporation (NSDC) and ______________ to provide capacity building for Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PMJAY) to ensure effective rollout and continued quality implementation.
प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के लिए क्षमता निर्माण प्रदान करने के लिए प्रभावी रोलआउट और निरंतर गुणवत्ता कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) और ____________ के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये.
(a) Health Ministry/ स्वास्थ्य मंत्रालय
(b) National Health Agency/ राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी (NHA)
(c) ILO/ अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन
(d) WHO/ विश्‍व स्वास्थ्‍य संगटन

Q12. Alphabet Inc’s Google has partnered with four Indian banks to grant consumer loans online, as the fight for a $1 trillion digital finance market intensifies. The company has also re-branded its made-in-India Tez app as ____________.
अल्फाबेट इंक के Google ने $1 ट्रिलियन डिजिटल फाइनेंस मार्केट के लिए लड़ाई तेज होने के बाद ऑनलाइन उपभोक्ता ऋण प्रदान करने के लिए चार भारतीय बैंकों के साथ साझेदारी की है. कंपनी ने अपने मेड-इन-इंडिया टेज़ ऐप को इसकी भुगतान सेवाओं के लिए कैच-ऑल लेबल _______ के रूप में पुन: ब्रांडेड किया.
(a) Google Day/ Google डे
(b) Google Say/ Google से
(c) Google Pay/ 'Google पे'
(d) Google transact/ Google टेनसैकट

Q13. India’s first Indian human mission will be launched by Indian Space Research Organisation (ISRO) by _______________.
_______ तक भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा भारत का पहला भारतीय मानव मिशन शुरू किया जाएगा.
(a) 2022
(b) 2018
(c) 2020
(d) 2024

Q14. Name the Veteran Indian development economist who has been appointed as the Assistant Secretary-General and Head of the New York Office of the United Nations Environment Programme (UNEP)?
वयोवृद्ध भारतीय विकास अर्थशास्त्री का नाम बताइए जिसे संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) के न्यूयॉर्क कार्यालय के सहायक महासचिव और प्रमुख नियुक्त किया गया है?
(a) Vikas Singh/ विकास सिंह
(b) Satya S Tripathi/ सत्य एस त्रिपाठी
(c) Anmol Tuli/ अनमोल तुली
(d) Prakash Vicharak/ प्रकाश विचराक

Q15. DBS Bank headquarters in ___________.
DBS बैंक का मुख्यालय _______ में है?
(a) Switzerland/ स्विट्जरलैंड
(b) Swaziland/ स्वाजीलैंड
(c) Zambia/ जाम्बिया
(d) Singapore/ सिंगापुर












SOLUTIONS

1.D
2.B
3.C
4.B
5.A
6.D
7.C
8.A
9.D
10.D
11.C
12.A
13.A
14.B
15.D

Important Current Affairs Questions for SSC Exam 2018

02:24
Q1. The World Biofuel Day is observed every year on _____________ to create awareness about the importance of non-fossil fuels as an alternative to conventional fossil fuels.
परंपरागत जीवाश्म ईंधन के विकल्प के रूप में गैर-जीवाश्म ईंधन के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए हर साल विश्व जैव ईंधन दिवस _____________ पर मनाया जाता है.
(a) 13 August/13 अगस्त
(b) 5 August/5 अगस्त
(c) 8 August/8 अगस्त
(d) 10 August/10 अगस्त

Q2. The Global Innovation Index 2018 was launched in New Delhi by Ratan P Watal, Principal Adviser, NITI Aayog & Member Secretary of the Economic Advisory Council to the Prime Minister. The event was organized by the Confederation of Indian Industry (CII) and WIPO. WIPO stands for ____________.
ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2018 को नई दिल्ली में रतन पी वाताल, प्रिंसिपल एडवाइजर, नीति आयोग और प्रधान मंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य सचिव द्वारा लॉन्च किया गया था. कार्यक्रम भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और डब्ल्यूआईपीओ द्वारा आयोजित किया गया था. WIPO का पूर्ण रूप क्या है?
(a) World Intellectual Property Organization
(b) World Importation and Property Organization
(c) World Importation Prudent Organization
(d) World Internal Property Organization

Q3. On the occasion, PM of India, Narendra Modi unveiled a Booklet on “National Policy on Biofuels 2018”, and launched a portal named ‘PARIVESH’. What does 'R' stands for in PARIVESH?
इस अवसर पर, भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने "जैव ईंधन 2018 पर राष्ट्रीय नीति" पर एक पुस्तिका का अनावरण किया, और ' PARIVESH' नामक एक पोर्टल लॉन्च किया. PARIVESH में R का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Responsible
(b) Responsive
(c) Respective
(d) Remittance

Q4. Name the Institute/Organization that hosted an Investors’ Conference at Pravasi Bharatiya Kendra for the Holistic Development of Islands along with the respective UT Administration in Andaman & Nicobar and Lakshadweep islands.
किस संगठन ने अंडमान और निकोबार और लक्षद्वीप द्वीपों में संबंधित यूटी प्रशासन के साथ द्वीप समूह के समग्र विकास के लिए प्रवासी भारतीय केंद्र में निवेशकों के सम्मेलन की मेजबानी की?
(a) CRISIL
(b) SIDBI
(c) RBI
(d) NITI Aayog/नीति आयोग

Q5. Name the bank that has launched a new digital platform 'MyDeal' to simplify capital raising process through capital markets by providing real-time access to information.
 उस बैंक का नाम बताइए जिसने जानकारी तक वास्तविक समय पहुंच प्रदान करके पूंजी बाजारों के माध्यम से पूंजी जुटाने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म 'माई डील' लॉन्च किया है?
(a) Chartered Bank/चार्टर्ड बैंक
(b) Bank of China/बैंक ऑफ चाइना
(c) HSBC
(d) SBI

Q6. Name the digital payments platform that has announced its strategic partnership with and HDFC Bank to offer safer, faster and convenient payment experiences for the bank's cardholders.
डिजिटल भुगतान प्लेटफ़ॉर्म का नाम बताइए जिसने बैंक के कार्डधारकों के लिए सुरक्षित, तेज़ और सुविधाजनक भुगतान अनुभव प्रदान करने के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है?
(a) Paytm
(b) Freecharge
(c) Oxigen
(d) PayPal

Q7. Australian veteran Jarrod Lyle passed away recently aged 36. He was ___________
ऑस्ट्रेलियाई अनुभवी जैरोड लाइल का हाल ही में 36 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वह ___________ थे?
(a) Cricketer/क्रिकेटर
(b) Journalist/पत्रकार
(c) Novelist/उपन्यासकार
(d) Golfer/गोल्फर

Q8. Google has launched a new video-based Q&A app called ____________ on the App Store, which allows people to answer questions about themselves, then share those answers directly on Google.
Google ने एप्प स्टोर पर एक वीडियो Q&A एप्प _______ लॉन्च किया है. जो लोगों को अपने बारे में सवालों के जवाब देने की और फिर उन उत्तरों को सीधे Google पर साझा करने की अनुमति देता है.
(a) Celeb/सेलेब
(b) Cameos/कैमियोस
(c) Action/एक्शन
(d) Pixel/पिक्सेल

Q9. Who among the following will be the flag bearer for the Indian contingent at the opening ceremony of the Asian Games 2018?
एशियाई खेलों 2018 के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल के लिए निम्नलिखित में से कौन ध्वजवाहक होगा?
(a) Sakshi Malik/साक्षी मलिक
(b) MC Marry Kom/एमसी मैरी कॉम
(c) Neeraj Chopra/नीरज चोपड़ा
(d) Bajrang Puniya/बजरंग पुनिया

Q10. Who is the present Chief Executive Officer of HSBC India?
 एचएसबीसी इंडिया के वर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौन हैं?
(a) Manjeet Bhullar/मनजीत भुल्लर
(b) Surendra Rosha/सुरेंद्र रोशा
(c) Kamlesh Rana/कमलेश राणा
(d) Manoj Singhaniya/मनोज सिंघानिया











 SOLUTIONS

1.D
2.A
3.B
4.D
5.C
6.D
7.D
8.B
9.C
10.B

Jagaran Josh May 2017 PDF

04:37

Click Here to Download




General Knowledge/Current Affairs

09:29
1. Fidel Castro died at the age of 90, was the former president of -
1) Haiti
2) Cuba
3) Kongo
4) Libya

2. The principal of subrogation applies to -
1) Life Insurance
2) Property Insurance
3) Health Insurance
4) Travel Insurance

3. Which of the following days has been declared as National Handloom Day by the government of India?
1) August 5
2) August 10
3) August 7
4) August 14

4. A political party become eligible to be recognised as a national party if it has -
1) Won 2% of seats in Lok Sabha from at least three different states in the latest general election
2) It has been recognised as a State party in at least four states
3) In a Lok Sabha or Assembly election it has polled 6% of the total valid votes in at least four states, in addition to winning four Lok Sabha seats
4) If fulfill all the above criteria

5. Which state became the first state to ratify GST Bill?
1) Rajasthan
2) Madhya Pradesh
3) Assam
4) Chhattisgarh








Solutions

1.2
2.2
3.3
4.4

5.3















GK & Current Affairs

07:26
1. Padmini Rout is associated with which sports? [A]Chess [B]Tennis [C]Hockey [D]Badminton


2. Which Indian city is hosting the 2016 National Children’s Film Festival (NCFF) ? [A]New Delhi [B]Jaipur [C]Lucknow [D]Mumbai


3. Who is the head of a task force formed by the Reserve Bank of India (RBI) to re-calibrate all ATMs and cash dispensing machines with the new design of (Rs 500 and Rs 2000) notes? [A]H R Khan [B]N S Vishwanathan [C]S S Mundra [D]Shaktikanta Das


4. How much loan amount has been sanctioned by the Asian Development Bank (ADB) to build India’s longest river bridge across the Ganges River? [A]$450 million [B]$300 million [C]$500 million [D]$550 million


5. India has recently signed agreements with which country in the field of water resources management and agriculture? [A]Israel [B]Iran [C]Palestine [D]Australia


6. India’s first Cherry Blossom Festival has started in which state? [A]Arunachal Pradesh [B]Andhra Pradesh [C]Meghalaya [D]Himachal Pradesh


7. The book “Heyday: Britain and the Birth of the Modern World” has been authored by whom? [A]G M Young [B]Charles Baudelaire [C]Ben Wilson [D]Keigo Higashino


8. The 2016 World Internet Conference has started in which country? [A]Japan [B]China [C]India [D]South Korea


9. Which state has become the first Indian state to adopt the Fly Ash Utilization Policy? [A]Andhra Pradesh [B]Maharashtra [C]Assam [D]Uttar Pradesh


10. Who has been honoured with the 2016 Raja Ram Mohan Roy Award for his outstanding contribution to journalism? [A]Arvind Kumar Singh [B]Renjith Jonh [C]S Nihal Singh [D]T P Dhanesh






 Solutions

1.A
2.B
3.C
4.C
5.A
6.C
7.C
8.B
9.B
10.D



GK & Current Affairs

22:16
1. The Healthy India Initiative magazine has been launched by which union minister? [A]Jagat Prakash Nadda [B]Raj Nath Singh [C]Prakash Javadekar [D]Narendra Modi


2. The 2018 International Competition Network (ICN) annual conference will be hosted by which country? [A]Portugal [B]India [C]Japan [D]Singapore


3. Which state government has launched “Lakshya Bhagirathi” campaign to complete the irrigation projects? [A]Madhya Pradesh [B]Chhattisgarh [C]Uttar Pradesh [D]Assam


4. Who is the newly elected director-general of the International Labour Organization (ILO)? [A]Adriana Cruz [B]Michel Hansenne [C]Juan Somavía [D]Guy Ryder


5. Who will be honoured with the Tata Literature Live! Lifetime Achievement Award for 2016? [A]Mahasweta Devi [B]Sir VS Naipaul [C]Amitav Ghosh [D]MT Vasudevan Nair


6. India’s first-ever Liquefied Natural Gas (LNG) driven bus has been launched in which state? [A]Kerala [B]Assam [C]Tamil Nadu [D]Karnataka


7. The 2016 Asia-Pacific Economic Cooperation (APEC) will be hosted by which country? [A]India [B]Peru [C]China [D]Philippines


8. “Smart India Hackathon 2017” has been launched by which union minister? [A]Ravi Shankar Prasad [B]Narendra Modi [C]Prakash Javadekar [D]Dr. Harsh Vardhan


9. The Pradhan Mantri YUVA Yojana has been launched by Union Government for what purpose? [A] Entrepreneurship [B] Women Education [C] Sports [D] SC/ST Education


10. The 2016 BRICS Communication Ministers meeting has started in which city of India? [A]Chennai [B]New Delhi [C]Bengaluru [D]Kochi









SOLUTIONS


1.A
2.B
3.B
4.D
5.C
6.A
7.B
8.C
9.A
10.C






Older Posts
Home
Subscribe to: Posts (Atom)

GK Tricks

Popular Posts

  • Download pdf of 1000 Reading Comprehension Questions with answer for practice
  • General Knowledge Question and Answers - World & India PDF Download
  • Trick to count how many Squares/Triangles in a figure
  • Most Important English Vocabulary (pdf Download )
  • SQUARE ROOTS TRICKS FOR FAST CALCULATION
  • Previous Year Algebra Questions for SSC CGL/MTS/CPO Exams
comments powered by Disqus

Subscribe To our Youtube

100 Comprehension Passages Prepared from recent news Articles

100 Comprehension Passages Prepared from recent news Articles
Improve Your English

Popular Posts

  • Download pdf of 1000 Reading Comprehension Questions with answer for practice
  • Calender Trick , How to find days of any Calendar date of any year
  • ACE SSC General Awareness E-Book Download
  • Compilation of last 15 years Questions of SSC CGL polity in PDF
  • Computer Hardware Basics
  • Previous Year Algebra Questions for SSC CGL/MTS/CPO Exams
  • Most Important English Vocabulary (pdf Download )
  • Previous Year Questions of LCM and HCF For SSC CGL 2017
  • important formulas for profit and loss
  • Download Lucent GK Mp3

Search Material By Date

Label

BookList CLERK CurrentAffair English GK General Awareness History IBPS PracticePaper PreviousYearPaper Quantitative Aptitude Reasoning SSC CGL SSC2014 Schedule Solved Syllabus computer cutoff maths trick tricks

Pages

  • Home
  • SSC Result
  • Previous Year Papers
  • Download SSC Material
  • Books For SSC
Powered by Blogger.
Copyright 2017 SSC @WWW.XAAM.IN