01 ~ अब तक खोजे गए सबसे अँधेरे ग्रह का नाम
क्या है?
उत्तर- टीआरईएस-2
02 ~ हमारी धरती पर एक मिनट में छह हजार बार बिजली गिरती है।
03 ~ जितनी ऑक्सीजन हम साँस के द्वारा लेते हैं उसका 20 से 25 प्रतिशत हिस्सा हमारा दिमाग इस्तेमाल करता है।
04 ~ हमारे शरीर में सबसे ताकतवर
मासपेशी हमारी जीभ
05 ~ एक साल में आपके शरीर
की मासपेशीयाँ 50,00,000(50 लाख) बार हरकत करतीं है.
06 ~ भारत में सबसे लम्बी चलने वाली ट्रेन (विवेक एक्सप्रेस ) कहा से कह तक
चलती है ?
-डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी
07 ~ प्रथम विश्व टेस्ट क्रिकेट चैंपियनशिप का
आयोजन कब किया जायेगा ?
Ans:- वर्ष 2017
08 ~ विश्व पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans:- प्रतिवर्ष 22 अप्रैल
09 ~ सचिन तेंडुलकर ने 50वां शतक किस देश के खिलाफ बनाया ?
- दक्षिण अफ्रीका
10 ~ विश्व मे कितनी भाषाए बोली जाती है?
-2,792 भाषाये