1. Land of the Rising Sun : Japan : : The Land of the Thunder Dragon : ?
उगते सूरज का देश : जापान : : थंडर ड्रैगन की भूमि : ?
(a) Bhutan/ भूटान
(b) Pakistan/ पाकिस्तान
(c) India / भारत
(d) Sri Lanka/ श्रीलंका
2. AKP : 1121256 : : LNO : ?
(a) 196125144
(b) 144196225
(c) 144225196
(d) 41521196
3. 534 : 2 : : ? : ?
(a) 102 : 9
(b) 553 : 6
(c) 884 : 2
(d) 999 : 2
Direction (4-6): In the following question, select the odd one from the given alternatives.
निम्नलिखित प्रश्नों में, दिए गये विकल्पों में से विषम शब्द/ अक्षर को चुनिए।
4. (a) Wheat – Rabi/ गेहूँ – राबी
(b) Rice – Rabi/ चावल – राबी
(c) Maize – Kharif/ मक्का – खरीफ
(d) Barley – Rabi/ जौ – राबी
5.
(a) Bismillah Khan/ बिस्मिल्लाह खान
(b) C. V. Raman/ सी.वी. रमन
(c) Homi Jehangir Bhabha/ होमी जहांगीर भाभा
(d) Vikram Sarabhai/ विक्रम साराभाई
6.
(a) BOH
(b) ERK
(c) HUO
(d) KXQ
7. Arrange the given words in the sequence in which they occur in the dictionary.
निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश में दिए गए क्रम के अनुसार व्यवस्थित कीजिए।
i. Next ii. Noisy
iii. Neutral iv. Neither
(a) iii, iv, i, ii
(b) i, iv, iii, ii
(c) ii, iii, i, iv
(d) iv, iii, i, ii
8. If ‘P 3 Q’ means ‘Q is daughter of P’, ‘P 5 Q’ means ‘Q is son of P’, ‘P 7 Q’ means ‘P is sister Q’, ‘P 9 Q’ means ‘P is brother of Q’. Which of the following expression indicates A is nephew of D?
यदि ‘P 3 Q’ का अर्थ ‘Q, P की पुत्री है’, ‘P 5 Q’ का अर्थ ‘Q, P का पुत्र है’, ‘P 7 Q’ का अर्थ ‘P, Q की बहन है’, ‘P 9 Q’ का अर्थ ‘P, Q का भाई है’। निम्नलिखित में से कौन सा व्यंजक यह दर्शाता है कि A, D का भतीजा/भांजा है?
(a) B 9 D 5 C 5 A
(b) B 7 D 7 C 3 A
(c) B 7 D 9 C 5 A
(d) B 7 D 9 C 3 A
9. In a certain code language, “TERMITE” is written as “UDSLJSF”. How is “MINISTER” written in that code language?
एक निश्चित कूट भाषा में, “TERMITE” को “UDSLJSF” के रूप में लिखा जाता है। उस कूट भाषा में “MINISTER” के लिए क्या लिखा जाएगा?
(a) NHOHSTFQ
(b) NHHOTSFQ
(c) NHOHTSFQ
(d) NHOHTSQF
10. In the following question, select the missing number from the given series.
निम्नलिखित प्रश्न में, दी गयी श्रृंखला में से लुप्त संख्या चुनिए।
(a) 70
(b) 62
(c) 64
(d) 68
11. If 6 # 8 = 10 and 5 # 12 = 13, then 9 # 40 = ?
यदि 6 # 8 = 10 और 5 # 12 = 13 है, तो 9 # 40 = ?
(a) 47
(b) 63
(c) 41
(d) 53
12. If 7 (110) 4 and 19 (930) 12, then what is the value of ‘A’ in 16 (A) 9?
यदि 7 (110) 4 और 19 (930) 12 है, तो 16 (A) 9 में ‘A’ का मान कितना है?
(a) 580
(b) 600
(c) 640
(d) 700
13. In the following question, select the missing number from the given series.
निम्नलिखित प्रश्न में, दी गयी श्रृंखला में से लुप्त संख्या चुनिए।
5, 13, 40, 104, ?
(a) 229
(b) 239
(c) 259
(d) 269
14. The ratio of the present ages of Aman and Ankit is 2 : 1 and the sum of their present ages is 72 years. What will be the Aman’s age (in years) after 6 years?
अमन और अंकित की वर्तमान आयु का अनुपात 2 : 1 है और उनकी वर्तमान आयु का योग 72 वर्ष है। 6 वर्ष बाद अमन की आयु (वर्षों में) कितनी होगी?
(a) 30
(b) 48
(c) 52
(d) 54
15. There are five girls – R, S, T, P and Q sitting in a row facing north. T is sitting exactly in the middle of the row. Q is sitting to the immediate right and immediate left of P and T respectively. S is not sitting at the extreme end. Who is sitting third to the left of R?
पांच लड़कियाँ – R, S, T, P और Q उत्तर दी ओर उन्मुख होकर बैठी हैं। T पंक्ति के ठीक मध्य में बैठा है। Q, P और T के क्रमशः ठीक दायें और ठीक बायें बैठा है। S अंतिम सिरे पर नहीं बैठा है। R के बायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) P
(b) Q
(c) S
(d) T
SOLUTIONS
1.A
2.B
3.D
4.B
5.A
6.C
7.D
8.C
9.C
10.B
11.C
12.B
13.A
14.D
15.B